Friday, 19 May 2017

अपठित बोध (गद्यांशों / काव्यांशों ) Unseen Passage

अपठित बोध (गद्यांशों / काव्यांशों ) Unseen Passage

पूर्वकाल में न पढ़े गए गद्यांशों / काव्यांशों को पढ़कर सम्बंधित प्रश्नो के सटीक उत्तर देना ही अपठित बोध कहलाता है
ध्यान रखने योग्य बाते
1. दिए गए  अपठित गद्यांश / काव्यांशों को दो - तीन बार ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि समझ में आ जाये कि उनका केंद्रीय भाव क्या है
2. पूछे गए प्रश्नो के उत्तर देते समय ध्यान रखे कि उसकी भाषा सरल व व्यावहारिक होनी चाहिए इसके लिए प्रश्नो को एक एक करके पढ़ना चाहिए उनके प्रश्नो को गद्यांश में रेखांकित कर लेना चाहिए रेखांकित करने के पश्चात उन्हें अत्यंत सरल भाषा में लिखना चाहिए
3. पूछे गए प्रश्नो के उत्तर सटीक एवं संछिप्त होने चाहिए उनमे कहावतों जनश्रुतियों अवं उद्धरणों आदि का उल्लेख नहीं करना चाहिए

4. पूछे गए प्रश्नो के उत्तर लिखते समय ये ध्यान अवश्य रखे कि उनके उत्तर गद्यांश काव्यांश में से ही हो

1 comment: