निबंध [ESSAY WRITING]
निबंध एक ऐसी विधा है, जिसमे लेखक अपने भावो और विचारो को अपने
विशिस्ट भाषा शैली मैं ऐसे क्रमबद्ध एवं सुसंगधित रूप मैं प्रस्तुत करता है कि
उनका कलात्मक सौंदर्य पाठको को अभिभूत कर दे
निबंध लिखते समय निम्नलिखित बातों का विशेष रूप से
ध्यान रखना चाहिए
1 निबंध के विषय का चुनाव करते समय ध्यान रखे कि
उस विषय मैं आपकी अच्छी जानकारी हो आपके पास लेखन सामग्री हो
2 निबंध
लिखते समय अपनी व्यक्तिगत भाषा सैली का ही उपयोग करना चाहिए रटे हुए निबंध मैं ना तो कलात्मकता आ पाती है और ना
ही आप अपने विचारो को प्रकट कर पते है
3 निबंध
लिखते समय उसे तीन हिस्सों मैं बाँट लेना चाहिए
क आरम्भ यानि प्रस्तावना
ख मध्य यानी विषय वास्तु
ग अंत यानि उपसंहार
निबंध का आरम्भ रोचक होना चाहिए निबंध का आरम्भ निबंध के शीर्षक
अथवा अपनी बात से या फिर विषय प्रवर्तन से
अथवा किसी वर्णन से किया जा सकता है
विषय
वास्तु या निबंध के
मध्य भाग मैं निबंध के केंद्र का विस्तार होता है आपके भाव अथवा चिंतन
लालित्यपूर्ण ढंग से प्रकट किए जाने चाहिए आप विचारो को सुन्दर ढंग से प्रस्तुत
करने के साथ साथ कल्पना और कवित्य का भी सहारा ले सकते है अंत अथवा उपसंहार में विषय का विश्लेषण करते हुए अथवा आरम्भ से जोड़ते हुए निबंध का अंत किया जा
सकता है
4 निबंध
कि भाषा शैली सरल होनी चाहिए
5 भाषागत
सौंदर्य का सदैव ध्यान रखना चाहिए
6 भाषा
मैं टुटापन ना होकर प्रवाहमयता होनी चाहिए
7 निबंध
लिखते समय निबंध के विषय को सदैव ध्यान में रखना चाहिए ताकि आप विषय के दायरे से ना हटे
अच्छा
निबंध कैसे लिखे
1 निरंतर अभ्यास से निबंध लिखने में कुशलता
प्राप्त कि जा सकती है
2 सुप्रसिद्ध निबंधकारों क निबंध पढ़ने चाहिए
3 अपनी
भाषा के अनुरूप ही तत्सम अवं तद्भव शब्दो का उपयोग करना चाहिए मुहावरे आदि के उपयोग निबंध को सुंदरता प्रदान
करते है
4 निबंध
लिखते समय निबंध को तीन भागो - अदि मध्य एवं अंत में बाँट कर रूपरेखा तैयार करने
के पश्चात निबंध लिखना चाहिए
5 ऐसे वर्णो से बचना चाहिए जो निबंध के दायरे में न आते हो
No comments:
Post a Comment